Saturday, November 21, 2020

जिस दिन तुमारा साथ कोई ना दे ना ...! तो एक बार याद करना...! पूरी दुनिया देखेंगी तुमसे मोहब्बत किसने की थी...! ...I Love You...

जिस दिन तुमारा साथ कोई ना दे ना ...! तो एक बार याद करना...! पूरी दुनिया देखेंगी तुमसे मोहब्बत किसने की थी...! ...I Love You...

 

                    Don't touch This photo



JIS DIN TUMARA SATH KOI NA DE NAA..!

TO EK BAR YAAD KRNA ....!

PURI DUNIYA DEKHEGI TUMSE MOHABBAT KISNE KI THI....!


KD-MOTIVATION


भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,

बिच में जो टूटे वो संकल्प नहीं होता,

हार को अपने लक्ष्य से दूर ही रखना,

क्यूंकि जीत का कभी कोई विकल्प नहीं होता !!

 --  

रिश्तें बनाना इतना आसान,

जैसे मिटटी पे मिटटी से मिटटी लिखना,

लेकिन रिश्तें निभाना उतना मुश्किल,

जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना !!

 --  





Wednesday, November 18, 2020

चलों हम कबूल करते हैं       की  हमें फ़ुरसत नहीं मिलती  मगर ये भी जरा सोचो      तुम्हे जब भी याद करते हैं  ज़माना भूल जाते हैं.....!!

चलों हम कबूल करते हैं की हमें फ़ुरसत नहीं मिलती मगर ये भी जरा सोचो तुम्हे जब भी याद करते हैं ज़माना भूल जाते हैं.....!!

 खरीद लो मेरी साँसें,


मुझे बस तुम में जीना है !!



हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे, 

ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए !!


नजर नजर में पहल हुई है 

लम्हा लम्हा  गजल  हुई है


चाँद  रात  भर  साथ  रहा

यही कमाई  असल हुई है😘


ख्वाब  कहाँ...... नजर कहाँ, 

ज़िंदगी  कहाँ....... बसर  कहाँ,

 

एक  तेरा  ख्याल  है  बाकी....... बस 

अब  मुझे  अपनी  खबर  कहाँ !!


चलों हम कबूल करते हैं

     की  हमें फ़ुरसत नहीं मिलती

मगर ये भी जरा सोचो

    तुम्हे जब भी याद करते हैं

ज़माना भूल जाते हैं.....!!

Saturday, November 14, 2020

Dipawali SMS sayari ,

Dipawali SMS sayari ,

 


ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है ये मालुम है मुझे,
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है||

❤️KD-MOTIVATION ❤️

अंधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा ही देता है,
बढ़ते रहे लगातार कदम तो मैं मंजिल तक पहुंचा ही देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए पूरे दिल से दुआ देता है|


सफाई शुरू हो गयी है सब घर को चमका रहे हैं,
लक्ष्मी जी के आगमन का द्वार सजा रहे हैं,
आपके घर में भी आयें खुशियाँ ढेर सारी
उस भगवान से हम हर पल यही मना रहे है|

❤️KD-MOTIVATION ❤️

खुशियों से भर जाए घर तुम्हारा,
और गम सदा जिंदगी से दूर रहे…
दीप जलता रहे मन में ज्ञान का,
तुम्हारे चेहरे पर सदा एक नूर रहे|

❤️KD-MOTIVATION ❤️.

इस दिवाली प्रण ये लें की ज्ञान का प्रकाश फैलाएँगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा मिटाएँगे…

❤️KD-MOTIVATION ❤️.

राहें चाहे कितनी भी कठिन हो तुम अपनी हिम्मत
यूं ही बनाए रखना हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीद के दिए जलाए रखना|

❤️KD-MOTIVATION ❤️.

खुशियों की लहर को बढ़ाते चलो
सदा ही तुम मुसकुराते चलो,
न रहे अंधेर नफरत का और दुश्मनी का
प्यार का दिया तुम जलाते चलो|

घर में धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए,
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा पैगाम आए|


जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला
लक्ष्मी जी है आने वाली फूलों की सजा राखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई,
ऐसा आया है त्यौहार हर कोई बना हुआ मतवाला|


खुशियों ने है धूम मचाई, दिखाई है अपनी अदा निराली
सज गयी गालियां साज गए है आ गयी है आज दिवाली|
सबसे पहले घर को सजाओं, फिर पूजा में शीश नवाओं,
दीप जला सब रोशन कर दो ऐसे तुम दीपावली मनाओ|

|| दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं ||


❤️KD-MOTIVATION ❤️

यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,

यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और सूरत की बरसात करें यह दिवाली,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

.

रोशनी भी होगी होंगे चिराग भी,
आवाज भी होगी होंगे साज भी,
पर ना होगी उसकी परछाई ना उसकी आहट,
बहुत सुनी हो गया दिवाली बिन सनम कैसे मिलेगी मुझको राहत|


तमाम जहां जगमगाया, फिर से रोशनी का त्यौहार,
दिवाली आया कोई तुमको हमसे पहले ना दे दे बधाई
इसलिए यह पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया|
दिवाली की शुभकामनाएँ..


दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर सदा लक्ष्मी मां का आगमन रहे।


मुस्कुराते हंसते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना


दीपावली शायरी और इमेज डाउनलोड

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए,
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए।

❤️KD-MOTIVATION ❤️

शुभ दीपावली बधाई पत्र हिंदी में

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता अनगन हो,
पटाखो की गूंज से असमान रोशन हो,
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो|
|| शुभ दिवाली ||

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

एक दुआ मंगते है हम अपने भगवान से….
चाहते है आपको खुशी पूरे ईमान से,
सब हशर्टें पूरी हों आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलों जान से|

दीपावली शायरी बधाई सन्देश हिंदी में

कह दो अँधेरों से कहीं और घर बना लें अपना,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है|

Happy Diwali Wishes in Hindi with Name

दिवाली के बाद की सुबह उनके लिए बड़ी खुशियाँ लेकर आती है….
कुछ पटाखे तुम बिना खरीदे ही दिवाली का जशन मना लिया कारों।

 Happy Diwali Messages in Hindi For WhatsApp

आज दिवाली मनाने से पहले उन वीरों को शहीदों को भी याद करें,
जो दिन रात हमारे चैन सुख के लिए सीमा पर मर मीट रहे हैं|

Short Quotes on Diwali in Hindi

दुनिया भर की याद मैं हमें न भुला देना…..
आए जब याद हमारी थोड़ा सा मुस्कुरा देना…..
जरूर मिलेंगे हम अगर जिंदा रहें…..
याद मैं हमारी दिवाली का एक “दिया” जला देना
“दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें” 

❤️KD-MOTIVATION ❤️

Short Slogans on Diwali in Hindi

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
जीवन में आए खुशियाँ अपार
दिवाली की शुभकामनाएँ हमारी करें स्वीकार|

Latest Diwali SMS in Hindi 140 Words

दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आय,
शब्द शब्द जोड़ कर देते हैं तुम्हें बधाई|
||शुभ दीपावली||

दीपावली शायरी हिंदी में दर्द भरी

आया है रोशनी का ये त्योहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनो का साथ और प्यार,
इस पवन अवसर पर,
आपको दीवाली का प्यार!!

❤️KD-MOTIVATION ❤️