Thursday, September 24, 2020

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो   हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो
Ankhen4News
Thursday, September 24, 2020


'गुफ्तगू' करते रहिये,
थोड़ी थोड़ी अपने चाहने वालों से..._

'जाले' लग जाते हैं,
अक्सर बंद मकानों में.....
      ✍🏻✍🏻🙏🏻

खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा.. तो खुद आज़माया होगा.. हमारी तो औकात ही क्या है.. इस इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा !!

मोहब्बत लिबास नही जो बदला जाए,
मोह्ब्बत कफन की तरह है जो एक बार पहन कर उतारा नही जाता

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो
 हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो

दोस्ती करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में,

अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब !!✒

माना उदासियों में हूँ इन दिनों...

फिर भी तुम्हें सोचकर मुस्कुरा देता हूँ...✍🏻💕😊

आजकल लोग
समझते कम, समझाते ज्यादा हैं..

तभी तो मामले
सुलझते कम, उलझते ज्यादा हैं..

बुरे  वक्त  में  कंधे  पर  रखा  गया  हाथ..........

कामयाबी  पर  तालियों  से ज्यादा   मूल्यवान  होता  है.......!!!

हम भीग लिए इस बारिश में,
इस उम्मीद के सहारे,

कही इन बादलों में तेरे ही शहर का पानी हो!! 💕🌹

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फासला ऱखना।
जहां दरिया समंदर से मिला दरिया नही रहता।।
❤️

इतनी शिकायत लाते कहाँ से हो

इश्क़ करते हो या हिसाब ?

हमने खुशियोँ की पूरी तिजोरी उनके हवाले कर दी थी
लेकिन उस बेगैरत को सिर्फ मेरी हंसी ही चुरानी थी.

✍🏻✍🏻 वो जो "लकीरों" में "लिखे" नहीं होते...!!
✍🏻✍🏻 उन्हीं  की "जुस्तजू"  को "इश्क़" कहते हैं...!!

हजारों महफिलें है ....💞
     लाखों मेले है पर ....😘
      जहाँ "तुम" नहीं ....💞
   वहाँ "हम" अकेले है ....😘

❤ज़िन्दगी में एक ऐसे  इंसान का होना बहुत  ज़रूरी है

❤जिसको  दिल का हाल बताने के लिए  लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े

अच्छे हो,
तो खुद को,
सम्हालकर रखना।
क्योंकि
ज्यादातर लोग,
अच्छाई की
कद्र नहीं करते।

कभी तो 💕आकर बिखर जाओ न मुझमे....

मुझे सुकून तो मिले तुम 💕मेरे हो।

दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी....

निगरानी में सारा शहर लग गया।

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए, वो हम ही से बेगाने हो गए।

शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की, क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए।।

तेरी ये मुस्कुराहटें यूँ ही बरकरार रहे...
     दिन चाहे शनिवार या सोमवार रहे।।

जो रिश्ता हमको रुला दे,
उससे गहरा कोई औऱ रिश्ता नहीं !

जो रिश्ता हमको रोते हुए छोड़ दे,
उससे कमज़ोर कोई औऱ रिश्ता नहीं !!
❤️

न जाने क्या सौदा उस रोज कर आए.....,,
एक झुमका दिया उन्हें....,,
और उनकी मुस्कान को अपना कर आए.....,,
☺️😊😊😊☺️
🤟🏻🥰😍💱😍🥰

💕मसला तो सिर्फ  एहसास का होता है यारों

रिश्ता तो बिना मिले ही सदियों गुजर जाते है..

चाह कर भी दूर क्यूं मैं तुमसे हो पाता नहीं,
ऐसा क्या जादू किया है तूने मुझपे,
की मैं अब रातों को सो पाता नहीं।।



Related Post

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो
4/ 5
Oleh

Comments